Skip to main content

कर्नाटक में बीजेपी के हार छह कारण

1. मजबूत चेहरे का अभाव

कर्नाटक में भाजपा की हार के प्रमुख कारणों में से एक राज्य में एक मजबूत राजनीतिक चेहरे की अनुपस्थिति को देखा जा रहा है। भाजपा ने पूर्व सीएम येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन बसवराज बोम्मई बदलाव और प्रगति के मामले में जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे। इसके अलावा, कांग्रेस के पास उनके प्रमुख लोगों के रूप में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जैसे मजबूत चेहरे हैं, जिसने भाजपा को गंभीर नुकसान किया।


2. प्रमुख नेताओं को दरकिनार कर दिया गया

कर्नाटक में बीजेपी को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को इस चुनाव के दौरान दरकिनार कर दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी जैसे अन्य प्रमुख नेताओं को भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। इसने दोनों नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन कर उसका नेतृत्व किया। भाजपा के तीनों प्रमुख नेता- बीएस येदियुरप्पा, जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी राज्य में प्रमुख लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन नेताओं को पीछे की सीट पर बिठाने से पार्टी को नुकसान हुआ है।


3. लिंगायत समुदाय को नीचा दिखाया गया

बीजेपी ने चुनाव अभियान के दौरान कई वादे किए, विशेष रूप से उन प्रमुख समुदायों से वोट हासिल करने के लिए जो कर्नाटक में उसके वोट शेयर का बहुमत बनाते हैं। लेकिन यह लिंगायत समुदाय से आने वाले अपने मूल वोट बैंक को बनाए रखने में विफल रही और न ही यह दलित, आदिवासी, ओबीसी और वोक्कालिंगा समुदायों के मतदाताओं को अपने पक्ष में कर पाई। इस बीच, कांग्रेस मुसलमानों, दलितों और ओबीसी के वोटों को पार्टी के लिए मजबूती से बनाए रखने में सफल रही है, और लिंगायत समुदाय के वोट बैंक में पैठ बनाने में भी सफल रही है।


4. भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए शुरू से ही भाजपा के खिलाफ जिस '40 प्रतिशत सरकार' के टैग का इस्तेमाल किया, वह धीरे-धीरे लोकप्रिय हुआ और जल्द ही लोगों की नजरों में आ गया। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पिछले साल अप्रैल में भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा के मंत्री पद से इस्तीफे ने आग में घी डालने का काम किया। स्टेट कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने भी उनके खिलाफ पीएम से शिकायत की थी। इसका असर राज्य में बीजेपी की जीत पर भी काफी हद तक पड़ा।


5. धार्मिक ध्रुवीकरण उल्टा पड़ गया

कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने के बाद कर्नाटक में भाजपा नेताओं ने हलाला, हिजाब, अज़ान, साथ ही भगवान हनुमान सहित कई मुद्दों को उठाया। इनमें से अधिकांश मुद्दों में साम्प्रदायिकता थी, लेकिन ये मुद्दे कर्नाटक में भाजपा के पक्ष में काम नहीं कर पाए, हालांकि देश के अन्य हिस्सों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ सकता था। बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड, जो अन्य राज्यों में ठीक काम कर सकता था, कर्नाटक में फेल कर गया।


6. सत्ता विरोधी लहर

कर्नाटक में भाजपा की हार का प्रमुख कारण सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला न कर पाना भी रहा है। कर्नाटक के मतदाताओं ने भाजपा के सत्ता में होने के खिलाफ नाराजगी जताई। भाजपाई बड़े पैमाने पर वादा पूरा करने में भी विफल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कॉलेजियम सिस्टम

 क्या है कॉलेजियम सिस्टम  देश के उच्चतर न्यायालयों में जजों की नियुक्ति, पदोन्नति और स्थानांतरण की वर्तमान प्रणाली को कॉलेजियम सिस्टम कहा जाता है।  दरअसल कॉलेजियम 5 न्यायाधीशों का समूह है जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश के अलावे सर्वोच्च न्यायालय के 4 वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल होते हैं।  सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में बनी वरिष्ठ जजों की यह समिति उच्चतर न्यायालयों में जजों की नियुक्ति, पदोन्नति और स्थानांतरण संबंधी फैसले लेती है और राष्ट्रपति के अनुमति के लिए भेज देती है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि कॉलेजियम सिस्टम द्वारा जजों की नियुक्ति का प्रावधान संविधान में कहीं नहीं है। राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) संसद ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण के लिए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम बनाया था।  इस आयोग की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश को करनी थी। इसके अलावे सर्वोच्च न्यायालय के ही दो वरिष्ठ न्यायाधीश, केंद्रीय विधि मंत्री और दो प्रतिष्ठित व्यक्ति भी इस आयोग का हिस्सा होते।  आय...

Once is a Mistake, Twice is a Choice

सब तो नहीं, लेकिन सब में अधिकांश एक ही काल चक्र में फंसे हैं। डर सा लगने लगता है। लगता है इस बार भी न हो पाएगा। लेकिन कार्य तो करना ही है। पिछली बार तो भूल हो गई थी। इसलिए वेबसाइट के पन्नों पर अपना नाम, रॉल नंबर न मिला। मिला होता तो अगले चक्र की लड़ाई लड़ने की तैयारी में लग जाते। इस बार फिर वहीं से शुरुआत करनी पड़ रही है जहां से पिछली बार की शुरुआत हुई थी। इस बार विजय पा लेना है। लेकिन क्या पिछली बार की कमियों पर विजय पा लिया है? एक घण्टे का भी समय खर्च किया है इस पर ? आत्ममूल्यांकन किया क्या ? इस बार खुद को पहले से बेहतर बनाना है। बेहतर तभी बन सकते हैं जब आपसे बेहतर का हाथ आपके साथ होगा। उन छोड़ देना होगा जिनके कारण पिछली बार बेहतर नहीं बन पाए। आगे बेहतर होने के लिए पिछले बेहतर से बेहतर का साथ लेना होगा। कार्य-कारण नियम से ही व्याख्या करने का प्रयास है। प्रयास की सार्थकता होनी चाहिए। नहीं तो बीत जाएगी यह ज़िंदगी पढ़ने में, कि पढ़ना क्या है ? मजबूत इरादों से सब कुछ संभव है। बोझिल मन से बोझिल जीवन ही बनेगा । हताशाओं से आगे बढ़ना होगा। एक खिड़की बनानी होगी जहां से उजाला दिखता रहे। बस डर से ...

इलेक्टोरल बॉण्ड क्या है?

इलेक्टोरल बॉण्ड एक वित्तीय प्रपत्र है जो राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के लिये प्रयुक्त किया जाता है। 2017-18 के बजट में पहली बार इसकी घोषणा की गई ताकि नागरिक एक वैकल्पिक तरीके से राजनीतिक दलों को चंदा दे सकें। इसके लिये नी RBI एक्ट, 1934 और आयकर अधिनियम, 1961 में संशोधन करना आवश्यक हो गया। ये बॉण्ड अधिसूचित बैंक द्वारा जारी किये जाएंगे। इन बॉण्डों को केवल चेक या डिजिटल माध्यमों द्वारा ही खरीदा जा सकता है, नकद भुगतान देकर नहीं । केवल पंजीकृत राजनीतिक दलों को ही ये बॉण्ड किसी व्यक्ति द्वारा चंदे के रूप में दिये जा सकेंगे। फिर वे पार्टियाँ इन बॉण्डों को अपने निर्दिष्ट बैंक एकाउण्ट में निश्चित समय-सीमा के भीतर रुपए में बदल सकेंगी। इन बॉण्डों के दाता की पहचान केवल बैंक के पास रहेगी, राजनीतिक पार्टियों या वोटरों के पास नहीं । इन बॉण्डों से न तो टैक्स में कोई रियायत मिलेगी और न ही किसी प्रकार का ब्याज ही मिलेगा। इलेक्टोरल बॉण्ड चुनाव फंडिंग को पारदर्शी और स्वच्छ बनाने का एक प्रयास है।